महाकुंभ से पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने संगम में लगाए गोते

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-12-2024
Mohammad Kaif take a dip in Sangam
Mohammad Kaif take a dip in Sangam

 

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने वाली हैं. इस बार के महाकुंभ में मुसलमानों को बैन करने की मांग जोर शोर से हैं. सभी हिन्दू भक्तों और साधुओं का मानना है की इस कार्यक्रम से मुस्लिम लोगों को दूर रखा जाए. इसी बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी मुहम्मद कैफ ने प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई और अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया.

मोहम्मद कैफ ने डुबकी लगाने वाली वीडियो का मजेदार कैप्शन भी दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा,’’ अबे इसी जमुना जी में तैराकी सीखा हूं.’ वहीं वीडियो  में कैफ नाव से सीधा पानी  में डुबकी लगाते नजर आ  रहे हैं साथ ही उनका बेटा भी नाव पर बैठा  हुआ नजर आ रहा है.

तमाम साधु-संतों की तरफ से महाकुंभ में मुस्लिमों के बैन का समर्थन किया है. बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से लेकर कई हिन्दू संगठनों मुस्लिमों के बैन की बात का सपोर्ट कर रहे हैं.