मुरादाबाद. इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा अपने एक विवादस्पद बयान के लिए मुश्किल में घिर गए हैं. पुलिस ने उन पर काबिले-एतराज बयान देने पर एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने न केवल एक और मुस्लिम राष्ट्र और खालिस्तान के शिगूफे को हवा दी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
मुरादाबाद के नागफनी थाना की पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा पर यह मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन पर धारा 153ए (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), धारा 295ए (किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करना, उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करनाया इससे संबंधित वक्तव्य देना) और 505(2) ( विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आशय से झूठे बयान आदि फैलाना) के तहत केस दर्ज किया गया है.
मौलाना तौकीर रजा ने एक कार्यक्रम के दौरान यह विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने देश में हिंदू राष्ट्र, एक और मुस्लिम राष्ट्र और खालिस्तान के नापाक मंसूबों को हवा देने की कोशिश की. उन्होंने पीएम मोदी के लिए भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया.