ओखला से 'आप' प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-02-2025
FIR against AAP candidate from Okhla Amanatullah Khan for violating code of conduct
FIR against AAP candidate from Okhla Amanatullah Khan for violating code of conduct

 


नई दिल्ली

दिल्ली चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग प्रक्रिया जारी है. इसी बीच, दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अमानातुल्लाह खान के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में  एफआईआर दर्ज की गई है.
 
अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के खिलाफ जामिया नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की है.दरअसल, अंसार इमरान नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 'आप' प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान के समर्थन में प्रचार करने का एक वीडियो शेयर किया था.

उसने 'एक्स' पर लिखा कि "चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी 'आप' समर्थक ओखला में घूम रहे हैं और धारा 144 और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं! 'आप' उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान की टीम खुलेआम चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रही है."

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 'आप' प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की. डीसीपी साउथ पूर्वी दिल्ली के 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने 'एक्स' पर लिखा, "इस मामले में, अमानतुल्लाह के खिलाफ एमसीसी का उल्लंघन करने के लिए जामिया नगर पुलिस थाने में धारा 223/3/5 बीएनएस और 126 आरपी एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 95/25 दर्ज की गई है."

बता दें कि अमानतुल्लाह खान पिछले दो चुनावों से ओखला विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है.अमानतुल्लाह खान की राजनीतिक यात्रा 2008 में शुरू हुई थी, जब उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था.

हालांकि, 2008 और 2013 के चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2015 में उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और इसके बाद से उनका राजनीतिक करियर उड़ान भरने लगा.साल 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में अमानतुल्लाह खान ने 'आप' के टिकट पर ओखला में जीत दर्ज की. वो 'आप' के बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक हैं.