पंजाब में आतंकी हमलों में वांछित भारतीय को अमेरिका में एफबीआई ने किया गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-04-2025
FBI arrests Indian wanted in Punjab terror attacks in US
FBI arrests Indian wanted in Punjab terror attacks in US

 

न्यूयॉर्क

पंजाब में कई आतंकी हमलों के मामलों में वांछित और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित तौर पर जुड़े एक भारतीय नागरिक हरप्रीत सिंह को अमेरिका के सैक्रामेंटो शहर में एफबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है.

एफबीआई और अमेरिका के आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के प्रवर्तन एवं निष्कासन संचालन (ERO) विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.अधिकारियों ने बताया कि हरप्रीत सिंह, जिसे हैप्पी पासिया या जोरा के नाम से भी जाना जाता है, अमेरिका में अवैध रूप से घुसा था और पकड़े जाने से बचने के लिए ‘बर्नर फोन’ और ‘एन्क्रिप्टेड ऐप्स’ का इस्तेमाल कर रहा था.

एफबीआई सैक्रामेंटो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक बयान जारी करते हुए बताया, “हरप्रीत सिंह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है.वह पंजाब में कई आतंकी हमलों का आरोपी है और अमेरिका में अवैध रूप से छिपा हुआ था.”

बर्नर फोन ऐसे अस्थायी और सस्ते मोबाइल फोन होते हैं जिनका इस्तेमाल अक्सर पहचान छिपाने के लिए किया जाता है.इनसे कॉल और संदेशों का पता लगाना कठिन होता है.एफबीआई के अनुसार, नई दिल्ली स्थित उनके लीगल अताशे कार्यालय ने सैक्रामेंटो एजेंसी को सूचित किया था कि हरप्रीत सिंह भारत में एक वांछित आतंकवादी है.

हरप्रीत सिंह पर आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ संपर्क रखने और सहयोग करने का भी संदेह है.एफबीआई ने कहा, “हरप्रीत सिंह का पकड़ा जाना इस बात का प्रमाण है कि वैश्विक सुरक्षा को खतरे में डालने वालों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग कितना जरूरी है.”

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस वर्ष जनवरी में हरप्रीत सिंह पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वह चंडीगढ़ में एक आवास पर हथगोला हमले के मामले में फरार था.

हरप्रीत पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला तहसील का निवासी है और उस पर एक अक्टूबर 2024 को दर्ज मामले में आरोप है कि उसने चंडीगढ़ के सेक्टर 10/डी स्थित एक मकान पर हमला किया था.