किसानों का धरना स्थगित, सात दिनों का अल्टीमेटम, दलित प्रेरणा स्थल को बनाया ठिकाना

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-12-2024
Farmers' protest postponed, seven days ultimatum, Dalit Prerna Sthal made the venue
Farmers' protest postponed, seven days ultimatum, Dalit Prerna Sthal made the venue

 

नोएडा. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सोमवार को दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने आंदोलन किया. हालांकि, इस आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. किसानों ने सभी प्राधिकरण और जिला प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया है. इस दौरान किसान दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही रुकेंगे. अगर एक हफ्ते के अंदर मांगें नहीं मानी गई तो 'दिल्ली कूच' आंदोलन फिर से करेंगे. 

इस प्रदर्शन के दौरान किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई. इस बातचीत के दौरान ग्रेटर नोएडा, नोएडा, यमुना प्राधिकरण ने एक हफ्ते का समय मांगा है. एक हफ्ते के अंदर किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है.

इस बातचीत में यमुना ऑथोरिटी के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ महेंद्र प्रसाद और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ओएसडी मौजूद थे. उनके अलावा पुलिस प्रशासन की तरफ से भी ज्वाइंट सीपी मौजूद थे. इस बातचीत में निकले निष्कर्ष पर किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों की बात मानकर दलित प्रेरणा स्थल में एक हफ्ते तक इंतजार करने का निर्णय लिया है.

किसानों में सभी प्राधिकरण के अधिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में बात नहीं मानी गई तो फिर सभी किसान मोर्चा दिल्ली कूच करेंगे. धरने को स्थगित करने की किसानों की सहमति मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 3 के सामने लगाए गए बैरिकेड को हटा दिया और रास्ते को आम लोगों के लिए खोल दिया.

इसके बाद लंबे समय से जाम से जूझ रहे वाहन चालक उस रास्ते से निकलते हुए दिखाई दिए. पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि किसानों के दिल्ली कूच आह्वान के दृष्टिगत यातायात एडवाइजरी के अनुरूप किए गए डायवर्जन को क्रमबद्ध तरीके से हटाते हुए सामान्य यातायात व्यवस्था को संचालित करा दिया गया है.