Families of tourists killed in Pahalgam terror attack thanked government for financial assistance
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में मारे गए पुणे के दो पर्यटकों के परिवारों ने मंगलवार को परिजनों को आर्थिक सहायता और नौकरी देने की घोषणा के लिए महाराष्ट्र सरकार का धन्यवाद किया.
मरने वाले पर्यटकों के परिवारों ने 22 अप्रैल को हुए इस हमले के मास्टरमाइंड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस आतंकी हमले के खिलाफ देश भर में आक्रोश फैल गया और लोगों ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की.
पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में मारे गए 26 लोगों में महाराष्ट्र के छह पर्यटक भी शामिल थे. मंगलवार को महाराष्ट्र कैबिनेट ने मारे गए प्रदेश के सभी छह पर्यटकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया. कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी भी देगी.’’
मारे गए छह पर्यटकों में से संतोष जगदाले और उनके दोस्त कौस्तुभ गणबोटे पुणे के रहने वाले थे, जबकि चार अन्य ठाणे जिले के डोंबिवली और नवी मुंबई के पनवेल के रहने वाले थे. संतोष जगदाले की बेटी आसावरी जगदाले ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें जो सहयोग मिला है, उसके लिए हम मुख्यमंत्री और सरकारी अधिकारियों के आभारी हैं. मुख्यमंत्री ने हमसे कहा था कि राज्य इन कठिन समय में हमारे साथ खड़ा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमसे मिलने आए सभी लोगों ने मदद का वादा किया था। मैं आर्थिक सहायता एवं नौकरी के अवसर के लिए आभारी हूं.' जगदाले की पत्नी प्रगति ने सरकार से अनुरोध किया कि वह यह सुनिश्चित करे कि आसावरी को ऐसी भूमिका दी जाए, जहां वह समाज में सार्थक योगदान दे सके. गणबोटे के बेटे कुणाल ने भी वित्तीय सहायता की घोषणा के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मेरी एकमात्र मांग यह है कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे. सिर्फ चार आतंकवादियों को निशाना बनाना पर्याप्त नहीं है. मास्टरमाइंड को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.’’