भारत के टी20 विश्व कप जीतने पर सभी खुश

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  [email protected] | Date 30-06-2024
Everyone is happy as India wins T20 World Cup
Everyone is happy as India wins T20 World Cup

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली

महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा टी20 वल्र्ड कप भारत की झोली में डालने पर पूरा देश वासी पुलकित है. ऐसे में लोग अपनी जीत की खुशी का खुलकर इजहार कर रहे हैं.

भारत के लिए दूसरी बार टी20 वल्र्ड कप ट्राफी लाने पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की सीईओ गजल खान बेहद ज्यादा खुश हैं.उन्होंने आवाज द वाॅयस से भारत की जीत की प्रतिक्रिया में कहा कि भारतीय टीम को विश्व कप जीतने के लिए हार्दिक बधाई.

उन्होंने आगे कहा के इस बार भारत जीत का परचम लहराने के लिए ही अमेरिका की सरजमीं पर उतारा था और इसने आखिरकार कर दिखाया. यह भारतवासियों के लिए गौरव की बात है. खिलाड़ियों ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है. इससे दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा.

भारत के इस जीत से पूर्व सैनिक भी खुशी से सराबोर हैं. सिने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के भतीजे और सेना से सेवानिवृत्तमेजर मोहम्मद अली शाह ने भारतीय खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर बधाई दी. उन्हांेने कहा कि खिलाड़ियों ने डटकर मुकाबला किया. कहा कि मैच से पहले से लग रहा था कि इस बार वर्ल्ड कप भारत की झोली में आएगा.

जमीयत उलेमा हिंद फरीदाबाद के अध्यक्ष मौलाना जमालुद्दीन ने कहा कि इस बार हमने भारत की विजय के लिए विशेष तौर से दुआ की थी. शहर के सभी इमामों के साथ मिलकर दुआ की थी कि इस बार वर्ल्ड कप में भारत की जीते और हमारे देश का नाम रोशन हो. अल्लाह ने हमारी सुन ली. यह सिर्फ भारत की नहीं बल्कि पूरे एशिया की जीत है.

भारत की जीत पर  कम्युनिकेशन एक्सपर्ट शारिका मलिक ने भी प्रसन्नता जताई है. उन्होंने कहा कि मैंने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच से पहले ही टीम इंडिया को एंडवांस में बधाई दे दी थी. खेल शुरू होने पहले ही लगने लगा था कि वर्ल्ड कप हमारा है.