कांग्रेस-एनसी-पीडीपी की तीन पीढ़ियां भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला पाएंगी: अमित शाह

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-09-2024
 Amit Shah
Amit Shah

 

चेनानी (जम्मू और कश्मीर). केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर कांग्रेस-एनसी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उनके परिवार की ‘तीन पीढ़ियां’ अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला पाएंगी.

जम्मू और कश्मीर के चेनानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘आप सभी सिर्फ चेनानी के लिए नहीं बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए वोट करेंगे. आजादी के बाद पहली बार ऐसा चुनाव हो रहा है जहाँ अनुच्छेद 370 या अलग झंडा नहीं है...एनसी और राहुल बाबा कहते हैं कि हम अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि न तो आप और न ही आपकी तीन पीढ़ियां अनुच्छेद 370 को वापस ला पाएंगी. उन्होंने अपने संबोधन में तीन परिवारों - गांधी, मुफ्ती और अब्दुल्ला पर हमला किया और कहा कि इन परिवारों ने सिर्फ अपने लोगों को टिकट दिए.

अमित शाह ने कहा, ‘‘तीनों परिवारों ने अपने लोगों को टिकट दिए और सिर्फ 87 विधायक बनाए. लेकिन हमने 30,000 से ज्यादा पंच, सरपंच और तहसील पंचायत बनाए... भ्रष्टाचार की जो नदी उन्होंने शुरू की थी, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने नीचे से साफ कर दिया.’’

अमित शाह ने कहा, ‘‘2014 से हम एससी, एसटी, दलितों, गरीबों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अथक काम कर रहे हैं. हमने अपनी सीमाओं को सुरक्षित किया और अपने पहाड़ी भाइयों और बहनों के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया. कांग्रेस ने कभी आपकी परवाह नहीं की, अब्दुल्ला ने कभी आपकी परवाह नहीं की. और यह आपको याद रखना चाहिए.’’

शाह ने आगे एनसी और कांग्रेस पर क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया जम्मू-कश्मीर चुनावों पर करीब से नजर रख रही है, जहां दो अलग-अलग दृष्टिकोण काम कर रहे हैं. एक तरफ, एनसी, कांग्रेस और पीडीपी पार्टियां, जो लगभग 40 वर्षों से इस क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा दे रही हैं, सत्ता की तलाश में हैं. दूसरी तरफ, आतंकवाद को पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध भाजपा, बिल्कुल विपरीत तस्वीर पेश करती है.’’

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘यह अब्दुल्ला और नेहरू हैं, जो जम्मू-कश्मीर में 40,000 लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. उस समय फारूक अब्दुल्ला कहां थे? वे गर्मियों के दौरान लंदन में छुट्टियांे मना रहे थेऔर महंगी मोटरसाइकिलों की सवारी कर रहे थे... किसी भी पार्टी ने नहीं, बल्कि केवल भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को खत्म किया है.’’

इस बीच, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को मतदान हुआ. भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रात 11.45 बजे तक 57.03 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने कहा कि रात 11.45 बजे तक बडगाम में 62.98 प्रतिशत मतदान हुआ, गंदेरबल में 62.51 प्रतिशत मतदान हुआ, पुंछ में 73.80 प्रतिशत मतदान हुआ, राजौरी में 70.95 प्रतिशत मतदान हुआ, रियासी में 74.70 प्रतिशत मतदान हुआ और श्रीनगर में 29.81 प्रतिशत मतदान हुआ. जम्मू-कश्मीर विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे. नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें :   कैमरे की नजरों से विदेशी राजनयिकों का जम्मू-कश्मीर चुनाव दौरा, जानिए मेहमानों ने क्या कहा ?