श्रीनगर
— जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ बांदीपोरा के कुलनार बाजीपोरा क्षेत्र में हो रही है.
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों को क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद सघन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया गया.
जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी प्रभावी कार्रवाई की.
अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और मुठभेड़ जारी है.अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.