मेरठ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, वांछित गोकश गिरफ्तार

Story by  संदेश तिवारी | Published by  [email protected] | Date 13-05-2024
Encounter between police and miscreant in Meerut, wanted Gokash arrested
Encounter between police and miscreant in Meerut, wanted Gokash arrested

 

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट पुलिस और गोकशी में वांछित एक बदमाश के रविवार-सोमवार की रात मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने बिजोट गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग के दौरान रोका तो वह अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगा. इस पर थाना लिसाड़ी गेट पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबन्दी की.

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सलमान पुत्र यामीन बताया जो मुजफ्फरनगर के कब्जा खतौली का रहने वाला है. पुलिस को उसके पास से एक मोटरसाइकल, एक तमंचा 315 बोर, तीन कारतूस (एक खोखा और दो जिंदा) बरामद हुए हैं.

अभियुक्त थाना लिसाड़ी गेट से गोकशी में वांछित था. उसके आपराधिक इतिहास के बारे में गहनता से जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें :   चौथे  चरण में 96 लोकसभा, 203 विधानसभा सीटों पर मतदान, 17.70 करोड़ मतदाता उमर, अखिलेश, यूसुफ पठान, ओवैसी जैसे उम्मीदवारों का करेंगे फैसला
ये भी पढ़ें :   सत्रिया नृत्य: दामिनी की तरह दमकती हैं अरिशा शेख
ये भी पढ़ें :   अमेरिकी कॉलेजिएट रेस में चमके किसान के बेटे परवेज खान, हरियाणा के मेवात में जश्न
ये भी पढ़ें :   स्मृति दिवस : जंग—ए—आज़ादी के सूरमा, सहाफ़ी-शायर मौलाना हसरत मोहानी