‘चांद रात’ से पहले 32 लाख लोगों के घरों तक पहुंचेगी ईद की ‘सौगात-ए-मोदी’ किट: दानिश इकबाल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-03-2025
Eid's 'Saugat-e-Modi' kit will reach the homes of 32 lakh people before 'Chand Raat': Danish Iqbal
Eid's 'Saugat-e-Modi' kit will reach the homes of 32 lakh people before 'Chand Raat': Danish Iqbal

 

आवाज द वाॅयस / पटना

भाजपा इस ईद के मौके पर अल्पसंख्यक परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचाने का अभियान चला रही है. इसके तहत पार्टी 32 लाख अल्पसंख्यक परिवारों तक पहुंचकर उन्हें ‘सौगात-ए-मोदी’ किट के माध्यम से ईद की खुशियां बांटेगी.

बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि ईद के इस पावन अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर देशभर के जरूरतमंद मुसलमानों के घरों तक मोदी किट पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 'सौगात-ए-मोदी' किट गरीब मुसलमानों के लिए ईद का तोहफा है, ताकि वे भी अच्छे से ईद मना सकें। इस किट में उन जरूरी चीजों का समावेश होगा जिनका उपयोग गरीब मुसलमान अपनी ईद की खुशियों को मनाने के लिए कर सकते हैं.

bjp

दानिश इकबाल ने कहा, "जो मुसलमान गरीब, यतीम या बेवा हैं, जिन्होंने रमजान के दौरान कठिनाइयों का सामना किया, उनके घर में भी ईद की खुशियों का माहौल होना चाहिए. इसलिए भाजपा ने ‘सौगात-ए-मोदी’ किट देने का निर्णय लिया है, ताकि वे भी खुशियां मना सकें और एक-दूसरे को मुबारकबाद दे सकें."

उन्होंने आगे बताया कि इस किट में कपड़े, सेवइयां, ड्राई फ्रूट्स, खुशबू और अन्य जरूरी सामग्रियां शामिल होंगी. इकबाल ने कहा कि राज्य में कई पार्टियां कथित तौर पर मुसलमानों का ठेकेदार बनकर घूम रही हैं, लेकिन भाजपा का यह कदम सामाजिक समावेश और गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा प्रयास है, जो गरीबों के लिए ईद पर खुशियां लाने वाला होगा.

उन्होंने यह भी बताया कि चांद रात से पहले तक यह किट 32 लाख लोगों तक पहुंचाई जाएगी. इकबाल ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे यह किट जरूरतमंद मुसलमानों तक पहुंचाएं.