संभल. संभल की उप-मंडल मजिस्ट्रेट वंदना मिश्रा ने कहा कि लोगों को सड़क पर नमाज अदा करने और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मिश्रा ने नवरात्रि, रामनवमी और ईद के दौरान आपसी सद्भाव और शांति बनाए रखने का आह्वान किया.
एसडीएम ने कहा, ‘‘लोगों को ईद, नवरात्रि और रामनवमी सहित आगामी त्योहारों के दौरान आपसी सद्भाव बनाए रखने और एक-दूसरे की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं... सड़क पर नमाज अदा करने और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘छतों पर नमाज अदा करने की मांग उठाई गई है और लोगों को सूचित किया गया है कि इसकी जांच की जाएगी. अगर कोई अनहोनी की आशंका है, तो इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी.’’
संभल के सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने कहा कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जानी चाहिए और हर व्यक्ति का अपना अधिकार है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर आप ईद की सेवइयां बांटना चाहते हैं, तो आपको होली की गुजिया भी खानी होगी. चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य है कि हम जिस जगह रहते हैं, वहां की शांति और व्यवस्था भंग न हो. इसलिए, सभी को हम पर भरोसा है... अगर आपको ईद की सेवइयां परोसनी हैं, तो आपको होली की गुजिया भी खानी होगी.’’
मेरठ में प्रतिबंध संभल के अलावा मेरठ में भी सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी ने सख्ती बरतने को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. सीसीटीवी, ड्रोन और स्थानीय खुफिया तंत्र के जरिए नमाजियों पर नजर रखी जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ में एक पुलिस अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर सड़कों पर नमाज अदा की गई, तो पासपोर्ट और लाइसेंस जब्त कर लिए जाएंगे. पुलिस ने लोगों से सड़कों पर नमाज न पढ़ने की अपील की है. गौरतलब है कि पिछले साल आदेशों की अवहेलना करने पर 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे.