शिवरात्रि पर ख्वाजा अजमेर के भक्तों ने किया भंडारा

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 19-02-2023
शिवरात्रि पर ख्वाजा अजमेर के भक्तों ने किया भंडारा
शिवरात्रि पर ख्वाजा अजमेर के भक्तों ने किया भंडारा

 

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली-अजमेर

महाशिवरात्रि पर अजमेर में अद्भुत नजारा दिखाई दिया. यहां अजमेर दरगाह के मतावलंबियों ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया. मुस्लिम भाईयों ने अन्नक्षेत्र का आयोजन कर शिवभक्तों को प्रेमपूर्वक प्रसादी ग्रहण करवाई.

गंगा-जमुनी तहजीब के इस देश में सभी मजहबों के लोग सदियों से साझा संस्कृति का पालन करते आ रहे हैं. किसी भी मजहब का पर्व-त्योहार हो, सब रल-मिलकर उसका सोल्लास आनंद उठाते हैं. ऐसा ही एक नजारा अजमेर में दिखाई दिया.

वसीम आर खान नाम के एक यूजर ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘ भारत की एकता अखंडता की खूबसूरत मिसाल. यह खूबसूरत तस्वीर अजमेर की है, जहां गरीब नवाज के चाहने वाले मुस्लिम भाई महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों को खाना खिला रहे हैं.’’

 

वीडियो अजमेर के भीड़ भरे बाजार का है. जहां योजनाबद्ध ढंग से चांदनी, कनात, और गुलाबी रंग का शामियाना लगा है. टेबले के एक तरफ दरगाह के चाहने वले परोसा और व्यवस्था में जुटे हुए दिख रहे हैं, तो दूसरी तरफ भोले के भक्त प्रसाद ग्रहण करने के लिए कतारबद्ध हैं. अजमेर प्रसिद्ध सूफी संत चिश्ती की दरगाह है, जो हिंदुओं और मुसलमानों दोनों में मान्य है. अजमेर की गद्दी से सदैव सूफी मत के प्रसार के लिए कोशिशें होती रहती हैं, जो देश में सौहार्द के भाव का प्रसार करती हैं.

ये भी पढ़ें 
 
वैदिक सनातक हिंदू परंपरा में भगवान शिव, देवों के अधिदेव, महादेव हैं. शिव और पार्वती के गठबंधन की रात्रि को शिवरात्रि पर्व के तौर पर मनाया जाता है. भक्तजन सुबह से सायंकाल तक जलाभिषेक करते हैं. वैसे तो मंदिर या तीर्थस्थल की परिक्रमा या प्रदक्षिणा का एक या सात बार करने का विधान है, लेकिन शिवरात्रि पर रात्रि पर्यंत मंदिर या शिवलिंगम की प्रदक्षिणा करते हुए भक्तजन शिवनाम संकीर्तन और भावविभोर होकर नृत्य करते हैं.