कुरान शरीफ की बेअदबी : केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा का धरना, नरेश यादव को बर्खास्त करने की मांग

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-12-2024
Desecration of Quran Sharif: BJP protests outside Kejriwal's house, demands dismissal of Naresh Yadav
Desecration of Quran Sharif: BJP protests outside Kejriwal's house, demands dismissal of Naresh Yadav

 

नई दिल्ली. पंजाब के मलेरकोटला जिले में 2016 में हुई कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में अदालत द्वारा आप विधायक नरेश यादव को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया.  

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी विधायक नरेश यादव को पार्टी से निष्कासित करें. इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता शामिल हुए. साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के तमाम लोगों ने भी केजरीवाल के घर के बाहर धरना दिया.

वीरेंद्र सचदेवा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जब पवित्र कुरान की बेअदबी के मामले में नरेश यादव को कोर्ट ने दो साल की सजा सुना दी है, तो केजरीवाल उनको बर्खास्त क्यों नहीं करते. वह सिर्फ मुसलमानों का वोट लेने के लिए दिखावा करते हैं. आज पूरा का पूरा इंडी गठबंधन चुप बैठा है. राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और ओवैसी कुछ नहीं बोलते. किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हो रही हैं. बड़े से बड़े मौलाना, मौलवियों की भी धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हो रही हैं. यह इसलिए है, क्योंकि यह आम आदमी पार्टी के नेता ने बोला है. अगर भाजपा के नेता ने कुछ कह दिया होता, तो इन सबकी धार्मिक भावनाएं आहत हो जातीं. मैं इन सबसे पूछना चाहता हूं कि धर्मनिरपेक्षता का मतलब क्या होता है."

भारतीय जनता पार्टी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "इस मामले की जितनी निंदा की जाए, वह कम है. आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा देश के अमन-चैन को बिगाड़ने की यह एक साजिश थी. ये लोग दंगा करवाने के लिए ऐसा बोलते हैं. ये इंसानियत के दुश्मन हैं. इस मामले पर केजरीवाल माफी मांगें. उनकी पार्टी ने उन पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुप क्यों है. नरेश यादव को अभी तक पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया.

दिल्ली भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के महामंत्री आस मोहम्मद मलिक ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "केजरीवाल के विधायक ने जो कुरान का अपमान किया है, हम उसे नहीं सहेंगे. इसलिए हम यहां धरना दे रहे हैं, और आगे भी धरना देते रहेंगे. केजरीवाल की अल्पसंख्य़कों का साथ देने की बात बिल्कुल गलत है. अगर वह साथ देते, तो उन्होंने अपने विधायक को अब तक बर्खास्त कर दिया होता. जबकि कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा भी दे दी है. केजरीवाल अल्पसंख्यकों का वोट लेने के लिए सिर्फ ऐसी बातें बोलते हैं."