दिल्ली पुलिस ने अब तक करीब 100 बांग्लादेशियों को किया डिपोर्ट

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 08-01-2025
Delhi Police has deported around 100 Bangladeshis so far
Delhi Police has deported around 100 Bangladeshis so far

 

नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस अवैध रूप से दिल्ली में डेरा जमाने वाले बांग्लादेशियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक दिल्ली पुलिस ने करीब 100 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट कर चुकी है. 
 
ये लोग अवैध तरीके से दिल्ली में छिपकर रह रहे थे. वहीं करीब 500 से ज्यादा संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
 
लगातार दूसरे महीने दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशियों पर शुरू की गई अपनी मुहिम जारी रखी हुई है. वहीं दिल्ली पुलिस ने एक और बांग्लादेशी नागरिक को वापस बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया है. यह व्यक्ति पिछले चार महीनों से अवैध तरीके से दिल्ली में इधर-उधर छिप कर रह रहा था.
 
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने इमोन अली नाम के शख्स को पकड़ा. जांच में पता लगा कि इमोन अली बांग्लादेश के बलियकंदी नरुआ गांव का रहने वाला है. यह चार महीने से दिल्ली में रह रहा था.
 
पुलिस को जानकारी मिली एक शख्स महिपालपुर के पास घूम रहा है. पूछताछ में वह कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाया. जब पुलिस ने उसके पास मौजूद दस्तावेज देखे तो पता लगा कि उसके पास कुछ भी नहीं है. बल्कि उसके पास से बांग्लादेश के डॉक्युमेंट्स की फोटोकॉपी मिली. जिसके बाद इसको एफआरआरओ के जरिए बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया है.
 
बता दें कि अब तक तकरीबन 100 के आसपास बांग्लादेशियों को दिल्ली पुलिस एफआरआरओ के जरिए डिपोर्ट कर चुकी है. वहीं दिल्‍ली पुलिस अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई करने के साथ उन सिंडिकेट पर भी नजर बनाए हुए है जो इन बांग्लादेशियों को भारत पहुंचने में मदद करते है. साथ ही उनके कागजातों में भी उनकी मदद करते है. यहां तक की उनके फर्जी आधार कार्ड भी बना दिए जाते है. पुलिस ने अब तक जिन बांग्लादेशियों को वापस बांग्लादेश भेजा है उनमें से कई तो लगभग 20 सालों से दिल्‍ली में डेरा जमाए हुए थे.