दिल्ली चुनाव एग्जिट पोलः आप और बीजेपी में कश्मकश बरकरार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 05-02-2025
Delhi Election Exit Poll: The tussle between AAP and BJP continues
Delhi Election Exit Poll: The tussle between AAP and BJP continues

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक चरण में 70 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न एजेसिंयों के एग्जिट पोल के आंकड़े भी आने शुरू हो गए. पीपल इनसाइट के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है.

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को झटका लगता हुआ दिख रहा है. इसके अलावा, कांग्रेस की अगर हम बात करें तो कांग्रेस का खाता खुलता दिख रहा है. पीपल इनसाइट एग्जिट पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 39-44 सीटें, आम आदमी पार्टी (आप) को 25-28 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.

पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 51-60 सीटें, आम आदमी पार्टी (आप) को 10-19 सीटें और कांग्रेस को 0 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है.

अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 603 पुरुष और 96 महिला उम्मीदवार हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है. दोनों ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे। वहीं, भाजपा ने एक-एक सीट जेडीयू और लोजपा (रामविलास) को दी. दिल्ली में मुख्य रूप से भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला है.

राजधानी दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. चुनाव के नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी. दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं.

दिल्ली में फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 2.08 लाख है. दिल्ली में मतदान के लिए 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 रही.बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़े अंतिम नतीजे नहीं हैं. 8 फरवरी को नतीजों के ऐलान के साथ ही पता चल जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है.