दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' के रजिस्ट्रेशन का किया शुभारंभ

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 31-12-2024
Delhi: Arvind Kejriwal launches registration of 'Pujari-Granthi Samman Yojana'
Delhi: Arvind Kejriwal launches registration of 'Pujari-Granthi Samman Yojana'

 

नई दिल्ली
 
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत मंगलवार से कर दी. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थी. अरविंद केजरीवाल ने आईएसबीटी स्थित मरघट वाले बाबा के मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. इसके साथ वहां मौजूद पुजारी का रजिस्ट्रेशन कर इस योजना की शुरुआत की.  
 
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मरघट वाले बाबा मंदिर के महंत का योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करके प्रदेशभर में ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ के रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत की.
 
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज मरघट वाले बाबा के मंदिर (आईएसबीटी) में दर्शन किए और पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया. यहां के महंत जी का आज जन्मदिन है. उनके साथ जन्मदिन भी मनाया."
 
उन्होंने कहा, "भाजपा ने रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की. लेकिन, भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता."
 
अरविंद केजरीवाल ने सुबह ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "बीजेपी वाले मुझे कल से गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है. मेरा उनसे प्रश्न है - क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं. गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है. अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यों नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है. मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो?"
 
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वाद-विवाद और आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इससे पहले महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए शुरू की गई संजीवनी योजना को लेकर भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच भिड़ंत हो चुकी है.