दिल्ली : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, छह दलबदलुओं को भी टिकट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-11-2024
Delhi: Aam Aadmi Party's first list of candidates released, six turncoats also get tickets
Delhi: Aam Aadmi Party's first list of candidates released, six turncoats also get tickets

 

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में छह ऐसे नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस या भाजपा छोड़कर ‘आप’ में शामिल हुए हैं.

‘आप’ द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सोमेश शौकीन को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने 3 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. इनमें मटियाला से गुलाब सिंह यादव की जगह सुमेश शौकीन को टिकट मिला है. किराड़ी से ऋतुराज झा की जगह अनिल झा को टिकट दिया गया है. वहीं सीलमपुर से अब्दुल रहमान की जगह ज़ुबैर चौधरी को टिकट दिया गया.

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में अनिल झा और सोमेश शौकीन का नाम शामिल है.

बता दें कि अनिल झा ने रविवार (17 नवंबर) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ‘आप’ का दामन थामा था. ‘आप’ में शामिल होने से पहले वो भारतीय जनता पार्टी में थे. अनिल झा दो बार विधायक भी रह चुके हैं.

आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा था कि वो लोकतंत्र के प्रहरी अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. आम आदमी पार्टी में रहते हुए मुझे देश की सेवा और जनता के हितों में काम करने में मदद मिलेगी.

पार्टी की तारीफ करते हुए कहा था, कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए दिल्ली की जनता की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे बिजली, पानी और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है. इससे में खासा प्रभावित हुआ और इसके बाद अब आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया.

अनिल झा दिल्ली में पूर्वांचल के दिग्गज नेताओं की फेहरिस्त में शुमार है. आम आदमी पार्टी उनके जरिए दिल्ली के पूर्वांचल मतदाताओं को चुनावी मौसम में साधना चाहती है. पार्टी ने उन्हें किराड़ी से टिकट दिया है. किराड़ी में बड़ी संख्या में पूर्वांचल समुदाय के लोग रहते हैं. जिसे देखते हुए पार्टी ने इस सीट से अनिल झा को टिकट थमाया है.

वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची में सोमेश शौकीन को भी जगह दी है. सोमेश इससे पहले कांग्रेस में थे. वो हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

आप का दामन थामने के बाद सोमेश शौकीन ने कहा था कि दिल्ली देहात का जितना भी विकास हुआ है, वो सब अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुआ है.

उन्होंने कहा था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शासन ने दिल्ली की जनता को खासा प्रभावित किया है. जिसे देखते हुए मैंने अब इस पार्टी का दामन थामने का फैसला किया है, ताकि मैं भी दिल्ली के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकूं.