Councillor Deepak Yadav of Ward No. 42 extended greetings of Roza Iftar and Ramadanul Mubarak at Jama Masjid Uncha village.
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
पार्षद दीपक यादव ने कहा मजहबी आयोजनों से अमन भाईचारा सद्भाव को जोड़ता है नफरत हमेशा अपने आप को और समाज को कमजोर करती है हम सब मिलजुल कर रहे इसकी ज्यादा जरूरत है मैं आप सबके पास रोजा इफ्तार के अवसर पर रमजानुल मुबारक की मुबारकबाद पेश करने आया हूं जो प्यार आशीर्वाद आप लोगों ने मुझे दिया शुक्रिया अदा करने आया हूं आप सब मेरा परिवार हो जो प्यार मुझे दिया है उसका हमेशा आभारी रहूंगा रोज इंसान की सेहत और ईमानी ताकत को मजबूत करता है बुराइयों से रोकता है अमन भाईचारे का संदेश देता है.
मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष शेर खान मलिक के साथ बाबू खान सिद्दीकी महमूद खान आस मोहम्मद कुरेशी सुलेमान सैफी यासीन मलिक साहिल खान ने पार्षद दीपक यादव का बुक्का और सोल देकर स्वागत किया. समाजसेवी नरसिंह अधाना डॉक्टर श्यामवीर रणधीर यादव को जामा मस्जिद ऊंचा गांव के प्रोग्राम त्योहारों में सहयोग करने पर सम्मानित किया.
मौलाना जमालुद्दीन जिला सदर जमीयत उलेमा ने कहा जिला फरीदाबाद सूफी संतों का शहर है हमेशा सामाजिक ताना-बाना प्यार मोहब्बत सद्भाव बना रहा है आप सबके साथ हम सब शांति सद्भाव को बना कर रखें इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर सतवीर ईश्वर सिंह कन्हैयालाल रणजीत सिंह का स्वागत किया रोजा इफ्तार के आयोजन को काफी अच्छे से सफल बनाने पर साहिल खान सुलेमान मलिक बाबू खान मालिक शौकीन टेलर इस्लाम मलिक हमीद मलिक मेनेजर शौकत सेफी शाहरुख खान मौलाना मोहम्मद इलियास हाफिज मोहम्मद शाहिद का मौलाना जमालुद्दीन जिला सदर जमियत उलामा शेर का मालिक ने धन्यवाद किया.