PM Modiऔर Elon Musk के बीच बातचीत, प्रौद्योगिकी और नवाचार पर हुई चर्चा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-04-2025
Conversation between Prime Minister Modi and Elon Musk, discussion on technology and innovation
Conversation between Prime Minister Modi and Elon Musk, discussion on technology and innovation

 

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला तथा स्पेसएक्स जैसी अग्रणी कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क से बातचीत की.इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर गहन चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “एलन मस्क के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई.हमने इस वर्ष की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हुई हमारी बैठक में उठाए गए विषयों पर आगे चर्चा की.विशेष रूप से प्रौद्योगिकी और नवाचार में सहयोग की विशाल संभावनाओं पर चर्चा हुई.”

मोदी ने यह भी कहा कि भारत अमेरिका के साथ इन क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.गौरतलब है कि एलन मस्क को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन में अत्यधिक प्रभावशाली शख्सियत माना जाता है.

वे वर्तमान में अमेरिकी सरकार के दक्षता विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसका मकसद सरकारी खर्च में कटौती और संघीय कर्मचारियों की संख्या में कमी लाना है.इस बातचीत को भारत-अमेरिका के बीच उभरते तकनीकी सहयोग के लिहाज से अहम माना जा रहा है.