उप्र के मंत्री रघुराज सिंह का विवादास्पद बयान, 'नमाज को जाएं तो तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें'

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-03-2025
 Raghuraj Singh
Raghuraj Singh

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने मंगलवार को होली के मद्देनजर एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुसलमान अगर नमाज के लिए घर से निकलें तो "तिरपाल का हिजाब" पहनकर निकलें.

रघुराज सिंह ने कहा, "रंग से कोई धर्म भ्रष्ट नहीं होता. यदि रंग से धर्म भ्रष्ट होता है तो रंगीन कपड़े न पहनें, केवल सफेद कपड़े पहनें. सफेद के अलावा बाकी सभी रंगों को त्याग दें. यह कहना ठीक नहीं है कि रंग से धर्म भ्रष्ट होता है. इसके बाद अगर उन्हें मस्जिद में जाकर नमाज पढ़नी है, तो वे तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें, विवाद नहीं होगा. हिंदुओं को त्योहार मनाने दें. हिंदुस्तान में सेक्युलर-सेक्युलर कहकर यह ठीक नहीं है, उसका गलत संदेश जाता है. केवल तुम 'भाई' बने रहो और हम 'चारा', ऐसा नहीं हो सकता."

भाजपा नेता ने कहा कि इंदौर के महू में हिंदू भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे थे, उन पर पत्थर फेंके गए.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में इमामों की सैलरी छह हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी गई है. पुजारियों को 100 रुपये भी नहीं दिए. हिंदू इस देश का असली मालिक है. भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण यहां पैदा हुए.

भाजपा नेता ने कहा कि झूठा भाईचारा न चलाएं. भाईचारा चलाना है तो सही होना चाहिए, ईमानदारी से होना चाहिए.

एएमयू में होली खेलने को लेकर हंगामे पर राज्यमंत्री ने कहा कि वे हमारे त्योहारों को विवादित बनाना चाहते हैं और उनकी ईद को हम सौहार्दपूर्ण बनाते हैं. क्या आपने कभी देखा है किसी हिंदू ने इनकी ईद की नमाज के दौरान पत्थर फेंका है? ये हमारे त्योहारों पर पत्थर जरूर फेंकते हैं. उन्होंने कहा कि "योगी और मोदी की सरकार" है, यह अब चलने वाला नहीं है.