कांग्रेस को हिंदू आयोजनों में आगे जाना चाहिए : आरिफ मसूद, कांग्रेस विधायक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-01-2025
 Arif Masood
Arif Masood

 

भोपाल. राजधानी भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भाजपा हिंदू धर्म की ठेकेदार नहीं है. कांग्रेस को भी हिंदू आयोजनों में आगे आना चाहिए.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आईएएनएस को बताया कि "कांग्रेस की बैठक में हमने बहुत अच्छी बात उठाई. हमने कहा, जब हमारे नेता हिंदू आयोजनों में आगे-आगे जाएंगे, तो जो बात उठती है कि कांग्रेस हिंदू कार्यक्रमों से बाहर रहती है, वो नहीं होगी. अभी भारतीय जनता पार्टी अकेले उन कार्यक्रमों को खुद का बता देती है, जिससे धार्मिक आयोजन, भाजपा के आयोजन लगने लगता है. लेकिन जब कांग्रेस के नेता उसमें आगे बने रहेंगे तो धार्मिक आयोजन, धार्मिक आयोजन ही बना रहेगा."

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ आयोजन स्थल को वक्फ बोर्ड की जमीन बताई गई, जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वक्फ बोर्ड मतलब भू-माफिया. इसपर कांग्रेस नेता ने कहा, "योगी कुछ भी कह सकते हैं. उनको कुछ भी करना है, वो काम कुछ कर नहीं पाए हैं और अब चुनाव जीतना है तो क्या कहेंगे?"

उल्लेखनीय है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन कब्जे के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि यह समझना मुश्किल है कि वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड.

उन्होंने कहा कि कुंभ की परंपरा वक्फ से कहीं पुरानी है. सनातन धर्म की ऊंचाई आकाश से भी ऊंची और गहराई समुद्र से भी गहरी है. इसकी तुलना किसी मत या मजहब से नहीं की जा सकती.