मुंबई. समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के बाद अब बिग बॉस विजेता स्टैंड-अप कॉमेडियन 'बिग बॉस' विजेता मुनव्वर फारूकी के शो ‘हफ्ता वसूली’ के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. मुनव्वर पर धार्मिक भावना के अपमान और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है.
मुनव्वर फारूकी के खिलाफ एडवोकेट अमिता सचदेव ने शिकायत की मांग करते हुए नई दिल्ली पुलिस को ई-मेल भेजा है. सचदेव ने कॉमेडियन पर अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ सांस्कृतिक मूल्यों के उल्लंघन और समाज और युवा दिमाग को प्रदूषित करने के आरोप लगाए हैं.
शिकायत पत्र की एक कॉपी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए एडवोकेट अमिता सचदेव ने लिखा, “ मुनव्वर फारूकी के खिलाफ मैंने शिकायत दर्ज कराई है. मैंने मुनव्वर के खिलाफ आधिकारिक तौर पर उनके शो ‘हफ्ता वसूली’ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 के साथ-साथ आईटी अधिनियम और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.”
अमिता ने आगे लिखा, “ मुनव्वर पर अश्लीलता को बढ़ावा देने, कई धर्मों के अपमान करने, सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन करने और युवा पीढ़ी के साथ समाज को प्रदूषित करने का आरोप है.”
उन्होंने आगे लिखा, “शिकायत ईमेल के माध्यम से भेजी गई है जिसकी हार्ड कॉपी सोमवार को स्पीड-पोस्ट की जाएगी. यदि कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो मैं न्याय सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा!”
बता दें, यह कोई पहली बार नहीं है, जब मुनव्वर का पाला विवाद से पड़ा है. इससे पहले बीते साल एक कॉमेडी शो के दौरान मुनव्वर फारूकी ने कोंकणी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिला था. विवाद बढ़ते देख कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से माफी मांगी थी.
मुनव्वर ने साल 2022 में अभिनेत्री कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में भाग लिया था और पहले सीजन के विजेता भी थे. इसके बाद मुनव्वर ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में पहुंचे और विजेता बने.