मोहब्बत पे रीझ गए सीएम योगी, किया सम्मानित

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-01-2025
CM Yogi honored Mohabbat
CM Yogi honored Mohabbat

 

अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामलला सरकार के श्रीविग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत कार्यक्रम में मंच पर छह वर्ष के बालक मोहब्बत को सम्मानित किया. मोहब्बत पंजाब के पाकिस्तान बॉर्डर के फाजिल जिले के अबोहर कस्बे से शुक्रवार को अयोध्या के सरयू तट पर पहुंचा.  

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंच पर बताया कि इस बालक ने 14 नवंबर से दौड़ लगाना प्रारंभ किया. लगभग 1200 किमी. दूर दौड़ लगाकर यह अयोध्या आया है. इसने प्रतिदिन 19-20 किमी. दौड़ लगाई. मुख्यमंत्री ने बालक मोहब्बत को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. सीएम ने उसे चॉकलेट भी प्रदान किया और उसका हालचाल पूछकर हौसलाअफजाई भी की.

उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर सीएम योगी तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव का उद्घाटन करने शनिवार को यहां पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी ने दीप जलाकर और रामलला के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या का ऐसा स्वरूप किसी ने नहीं सोचा था. आज अयोध्या में रोज एक से दो लाख लोग आ रहे हैं. अयोध्या को उसका अधिकार नहीं मिला. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि के लिए जो आंदोलन शुरू हुआ था, वह आज सार्थकता की ओर आगे बढ़ रहा है.

सीएम ने कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. अयोध्या जैसी भव्य सुविधा प्रयागराज में प्राप्त होने वाली है. प्रयागराज महाकुंभ भव्यता-दिव्यता, आस्था व आधुनिकता के संगम के रूप में देखने को मिल रहा है. सीएम ने सभी से अनुरोध किया कि एक बार जाकर त्रिवेणी में स्नान कीजिए और सनातन धर्म के बढ़े गौरव का मूर्त रूप देखकर आइए.

इस अवसर पर महंत दिनेंद्र दास जी महाराज, धर्मदास जी महाराज, ज्ञानी गुरजीत सिंह, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री सचिव चंपत राय, विहिप के केंद्रीय पदाधिकारी दिनेश, कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, रामचंद्र यादव, अभय सिंह, अमित सिंह चौहान आदि मौजूद रहे.