महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के स्वागत को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढा कि, दोनों गुटों मे जमकर लाडी डंडे चले और कई लोगों के सर फूट गए. वहीं कई लोग घायल हो गए, वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
हरिभूमि की एक रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज महासमुंद पहुंचे. जहां उनके स्वागत को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि, दोनों गुटों मे जमकर लाडी डंडे चले और कई लोगों के सर फूट गए. वहीं कई लोग घायल हो गए, वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और किसी तरह से मामला शांत करवाया.
इस पूरे मामले को लेकर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि, जिला प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गए थे. दो गुटों में मारपीट होना काफी निंदनीय है और मैं इस घटना से काफी शर्मिंदा हूं.