दिल्ली में सर्दी की दस्तक के बीच बढ़ी गरीब लोगों की चुनौतियां

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 18-11-2024
Challenges of poor people increased with the onset of winter in Delhi
Challenges of poor people increased with the onset of winter in Delhi

 

नई दिल्ली
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी के दस्तक देने के साथ ही धुंध और प्रदूषण ने जन-जीवन को प्रभावित किया है. लोग अब घरों से निकलने से गुरेज कर रहे हैं और अगर निकल भी रहे हैं, तो खुद को मौसम में आए बदलवा के लिए पहले तैयार कर रहे हैं. मौसम और प्रदूषण की मार झेल रहे कई लोगों ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान अपने अनुभव साझा किए. 
 
दिलीप ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “आज बहुत सर्दी है. हम लोग खुद को सर्दी से बचाने के लिए आग सेंक रहे हैं. हम लोग गरीब आदमी हैं, तो हमारे पास और कुछ खास ज्यादा विकल्प नहीं है. हमें लगा कि आग सेंकना सबसे अच्छा रहेगा. फिलहाल, हम लोग आग सेंक रहे हैं.”
 
हमीशा ने आईएएनएस से कहा, “अब हम लोग गरीब आदमी हैं. सर्दी बढ़ने के साथ हम सभी लोगों के लिए आग सेंकना बेहतर विकल्प था.”
 
आरके मल्होत्रा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मौसम बदल रहा है. सर्दी आ चुकी है. ऐसे में अब हम लोग सावधानी बरत रहे हैं. हम लोगों के पास खुद को बचाने का कोई विकल्प नहीं है. हमारे पास सिर्फ आग सेंकना ही विकल्प है. जिसके सहारे हम लोग खुद को आग से बचा रहे हैं. मुझे खुद भी ऐसा लगता है कि हम जैसे गरीब आदमी के पास सर्दी के कहर से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है. नवंबर का महीना खत्म होने जा रहा है. कुछ दिनों बाद सर्दी बढ़ेगी ही. ऐसी स्थिति में हम सभी लोगों को खुद को बचाकर रखना जरूरी हो जाता है.”
 
इसी बीच, दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गई और सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 481 तक पहुंच गया, जिसे 'बेहद गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ तक इसका असर साफतौर पर देखने को मिल रहा है. इस खतरनाक स्तर का स्वास्थ्य पर चिंताजनक प्रभाव पड़ता है.
 
भारतीय मौसम विभाग ने घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.