Central investigative agencies only target opposition leaders: Leader of Opposition Julie
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियां केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाती हैं तथा भारतीय जनता पार्टी उनको अपने एजेंट के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
जूली ने अलवर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश की केंद्रीय एजेंसियों का काम देश का उत्थान होना चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपने एजेंट के रूप में उनका इस्तेमाल कर रही है। ईडी, आयकर और सीबीआई जैसी एजेंसियां इस प्रकार से हो गईं कि वे रोजाना विपक्ष के नेताओं को ढूंढती रहती हैं, उनको निशाना बनाती है और प्रताड़ित करती है.’’ उन्होंने पार्टी नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी पर भी बात की. जल जीवन मिशन से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को जोशी को गिरफ्तार किया था.
जूली ने कहा कि गिरफ्तारी उस समय हुई जब जोशी की पत्नी की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है और जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. उन्होंने कहा,‘‘अगर उन्हें (जोशी की पत्नी को) कुछ हो जाता है, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?’’ नेशनल हेराल्ड मामले की चर्चा करते हुए जूली ने आश्चर्य जताया कि जब मामले में ‘‘एक रुपये का भी लेन-देन नहीं हुआ’’ तो ईडी की कार्रवाई की क्या जरूरत है.
जूली ने कहा,‘‘यह केवल सत्ता का दुरुपयोग करके विपक्ष को निशाना बनाने और उन्हें कमजोर करने के इरादे से किया जा रहा है। यह सब संविधान के खिलाफ है...(और इसीलिए) कांग्रेस संविधान बचाओ रैली का आयोजन कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि रैली 28 अप्रैल को जयपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.