जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से तीन तलाक का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव की निवासी सदफ ने अपने पति पर 10 लाख रुपये नकद और बुलेट बाइक की मांग करने का आरोप लगाया है. सदफ का कहना है कि जब वह इन मांगों को पूरा नहीं कर पाई, तो उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. न्याय की आस में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इंसाफ और सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पीड़िता सदफ की शादी 5 नवंबर 2023 को आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर गांव के निवासी आतिफ खान के साथ हुई थी. लड़की के परिवार ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज में बाइक, बेड, अलमारी, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, सोने-चांदी के जेवर और 2 लाख रुपये नकद दिए थे.
शादी के बाद बढ़ा दहेज का दबाव
सदफ ने आरोप लगाया कि शादी के तुरंत बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले उस पर दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. उन्होंने 10 लाख रुपये नकद और एक बुलेट बाइक की मांग की. जब वह यह मांग पूरी नहीं कर सकी, तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. सदफ ने बताया कि उसे गालियां दी जाती थीं, खाना नहीं दिया जाता था, और जब भी वह गर्भवती होती थी, तो उसे जबरन दवाएं देकर गर्भपात करवा दिया जाता था, जिससे उसकी सेहत बिगड़ने लगी थी.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
सदफ ने अपनी शिकायत जलालपुर थाने में दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टा उसे सलाह दी गई कि वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाए. इसके बाद पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और वहां न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई. सदफ ने बताया कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है.
न्याय की मांग
सदफ ने अपने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि वह इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. उसने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि उसे न्याय दिलाया जाए और उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.
यह मामला समाज में व्याप्त दहेज प्रथा और तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं की गंभीरता को उजागर करता है. न्याय मिलने तक सदफ की लड़ाई जारी रहने की उम्मीद है.