नई दिल्ली
शनिवार सुबह दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के ढह जाने से हड़कंप मच गया. अधिकारियों के मुताबिक, मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है.फिलहाल इस हादसे में हताहतों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें
शुक्रवार रात दिल्ली-NCR क्षेत्र में तेज बारिश और आंधी के चलते कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ. माना जा रहा है कि इसी खराब मौसम के कारण मुस्तफाबाद की यह इमारत कमजोर होकर ढह गई..
हाल ही की एक और घटना
इसी तरह की एक अन्य घटना पिछले सप्ताह मधु विहार इलाके में हुई थी, जहां धूल भरी आंधी के दौरान एक निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत की दीवार गिर गई थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) विनीत कुमार ने बताया था, “शाम करीब 7 बजे हमें पीसीआर कॉल मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि तेज आंधी के कारण निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया.”
फिलहाल मुस्तफाबाद की घटना को लेकर प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर हैं और हरसंभव राहत कार्य किए जा रहे हैं.