बीपीएससी अटैक: खान सर को मिला कानूनी नोटिस

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 11-01-2025
 Khan Sir
Khan Sir

 

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को खान ग्लोबल के सभी पांच केंद्रों को नोटिस भेजा है. आरोप है कि कुछ दिन पहले ही खान ने आयोग पर हमला किया था. हमले के दौरान खान सर ने आयोग पर सीटें बेचने का आरोप लगाया था और चोर-छोटा समेत कई बातें कही थीं, जिसके बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर, करोल बाग, प्रयागराज, बोरिंग रोड और मुसलपुर हाट के केंद्रों को नोटिस भेजा गया था.

प्रशांत किशोर के बाद अब बीपीएससी ने पटना के चर्चित शिक्षक खान सर को नोटिस जारी कर उनके बयान पर जवाब मांगा है. पटना के खान सर ने बीपीएससी की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के समर्थन में बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की थीं. अब बीपीएससी ने इस मामले पर जवाब मांगा है. बिहार लोक सेवा आयोग ने खान से इन मामलों के लिए 15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा है.

बीपीएससी द्वारा खान सर को भेजा गया नोटिस पांच पेज लंबा है. इस संबंध में कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. जवाब नहीं देने की स्थिति में बिहार लोक सेवा आयोग उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर सकता है. बिहार लोक सेवा आयोग ने खान सर को नोटिस जारी कर उनके बयान के बारे में पूछा है कि आपने कैसे कहा कि बीपीएससी की सीटें बेची जा रही हैं और यह सब अध्यक्ष और अध्यक्ष के लोगों द्वारा किया जा रहा है?

आयोग ने खान सिरसा से कहा कि उन्होंने न केवल अपमानजनक और निराधार टिप्पणी की है, बल्कि अभ्यर्थियों को इकट्ठा होकर बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए उकसाया है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बाधित हुई है. आपका कार्य अनुचित और पूर्णतः कानून के विरुद्ध है.

बिहार लोक सेवा आयोग ने खान साहब को पत्र लिखकर कहा है कि आपने आयोग और उसके पदाधिकारियों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. आप अफवाहें फैलाने के लिए भी जिम्मेदार हैं, जिससे उम्मीदवारों का भविष्य प्रभावित हो सकता है. अतः आपसे अनुरोध है कि आप पंद्रह दिनों के अंदर बिहार लोक सेवा आयोग एवं उसके पदाधिकारियों से सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगें.