आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के होटलों को बम धमाके में उड़ाने की धमकी ई-मेल के ज़रिए मिलने के बाद पुलिस ने बम निरोधक इकाइयों और श्वान दस्तों को तैनात किया और जांच शुरू की.
छावनी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जिन होटलों को बम धमाके में उड़ाने की धमकी मिली थी, उन सभी की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘(इस दौरान) अब तक कुछ नहीं मिला है और जांच जारी है.’’ अधिकारी ने कहा कि पुलिस धमकी भरे ई-मेल के स्रोत की भी जांच कर रही है, जिसमें दावा किया गया है कि तिरुवनंतपुरम शहर के मध्य में स्थित हिल्टन होटल समेत प्रदेश की राजधानी के विभिन्न होटलों को परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से विस्फोट कर उड़ा दिया जायेगा.
पिछले कुछ महीनों में, पूरे राज्य में जिला कलेक्ट्रेट और राजस्व संभागीय अधिकारियों के कार्यालयों को और हाल ही में केरल उच्च न्यायालय को भी बम धमाके में उड़ाने संबंधी धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुये थे. पुलिस ने व्यापक निरीक्षण करने के बाद इन सभी धमकियों को अफवाह करार दिया था। भी इन एजेंसियों की गतिविधियाँ इस क्षेत्र में जारी रहीं.