मुर्शिदाबाद हिंसा के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री की अगुवाई में पुलिस से झड़प

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-04-2025
BJP protests against Murshidabad violence, clashes with police led by Union minister
BJP protests against Murshidabad violence, clashes with police led by Union minister

 

बालुरघाट (पश्चिम बंगाल)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की अगुवाई में दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हो गई.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) कार्यालय का घेराव किया, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका, तो दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया. मजूमदार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर बिना किसी उकसावे के लाठीचार्ज किया// उन्होंने कहा, "यह ममता बनर्जी सरकार के अलोकतांत्रिक रवैये को उजागर करता है."

उन्होंने कहा, "जब राज्य में दंगाइयों और उपद्रवियों को रोकने की बात आती है, तब पुलिस खुद को असहाय बताती है. लेकिन जब भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताती है, तो उस पर बल प्रयोग किया जाता है."

पुलिस ने अपने बयान में कहा कि प्रदर्शनकारी जबरन बीडीओ कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हालांकि, अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

मजूमदार ने मांग की कि मुर्शिदाबाद हिंसा के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और हिंसा प्रभावित लोगों की सुरक्षा और भरोसे के लिए प्रशासन आवश्यक कदम उठाए..

उधर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भाजपा पर राज्य में अशांति फैलाने और चुनावी लाभ के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, "राज्य सरकार लोगों में विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा जानबूझकर माहौल बिगाड़ना चाहती है ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा जा सके."