बिहार : राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता समाप्त

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-07-2024
 Sunil Singh
Sunil Singh

 

पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता शुक्रवार को समाप्त कर दी गई. सुनील कुमार सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नकल करने के मामले में की गई है. यह फैसला विधान परिषद की आचार समिति की रिपोर्ट के बाद लिया गया है.

राजद एमएलसी पर आरोप है कि उन्होंने सदन में असंसदीय और अमर्यादित व्यवहार किया. विधान परिषद की आचार समिति की रिपोर्ट आने के बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द करने के आदेश दिए.

सदन में राजद एमएलसी सुनील सिंह और मोहम्मद कारी सोहैब ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की थी. सत्ताधारी सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया था और इस मामले को विधान परिषद की आचार समिति में ले गए थे.

आरोप लगाया गया था कि यह सदन की मर्यादा के खिलाफ है और उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग रखी गई थी. आचार समिति ने इस मामले में एमएलसी सुनील सिंह को दोषी पाया. इसके बाद आचार समिति ने सुनील सिंह की सदस्यता समाप्त करने की अनुशंसा कर दी. जबकि, सोहैब ने समिति के पास अपनी गलती मान ली थी.

एक दिन पहले गुरुवार को सुनील सिंह ने पत्रकारों के सवालों पर कहा था कि वह इस विषय पर अभी कुछ नहीं कहेंगे. एक व्यक्ति को हटाने के लिए सभी नियमों को ताक पर रख दिया गया है. सुनील सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा प्रतिशोधी भी बताया था.

बता दें कि सुनील सिंह को राजद सुप्रीमो लालू यादव का करीबी माना जाता है.

 

ये भी पढ़ें :   बस चालक शेख़ शहाबुद्दीन ने सूझबूझ से बचाई 100 से अधिक यात्रियों की जान
ये भी पढ़ें :   मिशन 2036 ओलंपिकः सानिया मिर्जा, एमसी मैरी कॉम ने लविश चौधरी की महत्वाकांक्षी परियोजना को दिया समर्थन
ये भी पढ़ें :   अरबी भाषा के विद्वान की नजर में कांवड़ यात्रा भारतीय धार्मिक विविधता और सामंजस्य का प्रतीक
ये भी पढ़ें :   कारगिल विजय दिवस 2024: भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक