बिहार: मंत्री जमां खान के साले ने राजस्व अधिकारी को मारा जूता, कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-10-2024
Bihar: Minister Zaman Khan's brother-in-law hits government official with shoe, employees protest
Bihar: Minister Zaman Khan's brother-in-law hits government official with shoe, employees protest

 

पटना. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमां खान एक मामले को लेकर चर्चा में आ गये हैं. दरअसल, वजीर मोहम्मद जमां खान के साले तैय्यब खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अंचल कार्यालय के पास एक राजस्व कर्मचारी को जूते से मारा गया हैं राजस्व कर्मचारी ने चांद थाने में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के साले तैय्यब खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होते देखकर, कैमूर जिले के सभी राजस्व कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में विशाल धरना पर बैठ गये. वहीं, पुलिस ऑपरेशन में छापेमारी की बात कह रही है. जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूरा मामला चांद थाना क्षेत्र का है.

चांद के प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार ने बताया कि 4 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे वे आरटीपीएस काउंटर पर जाति निवास रिपोर्ट लिख रहे थे. उसी समय तैय्यब खान ने उसके मोबाइल पर कॉल कर लोकेशन पूछी. वहां पहुंचने पर बाहर आने को कहा और फिर रजिस्टर दिखाने को कहा. रजिस्टर अंचलाधिकारी के पास है, इसकी जानकारी दी. इसी दौरान वजीर जमां खां के बहनोई तैय्यब खां और चार-पांच अन्य लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया. उसने अपना जूता निकाला और उसे मारा.

तैय्यब खान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमां खान के रिश्तेदार हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. हम उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हैं. वहीं, बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि रसूखदार मंत्री के साले ने चंद आंचल के कर्मचारी की पिटाई की है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आज 7 दिन बीत गए लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम बड़े पैमाने पर पटना में आंदोलन करेंगे.

 

ये भी पढ़ें :   केरल की मस्जिद समितियों में महिलाओं को मिला प्रवेश: फातिमा उती का ऐतिहासिक योगदान