नोएडा में हुआ बड़ा Scam! बैंक का सर्वर हैक कर करोड़ों की ठगी, चार लोग गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-04-2025
Big scam in Noida! Bank server hacked, fraud of crores, four people arrested
Big scam in Noida! Bank server hacked, fraud of crores, four people arrested

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

उत्तर प्रदेश के नोएडा में नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को एक नाइजीरियाई नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक मादक पदार्थों की तस्करी में भी शामिल है. 
 
पुलिस के अनुसार, नाइजीरियाई गिरोह ने नैनीताल बैंक का सर्वर हैक किया था और उसके बाद रकम कई अलग-अलग बैंक खातों में निकाली गई. पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने बताया कि जुलाई 2024 में सेक्टर 62 स्थित नैनीताल बैंक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था कि बैंक की शाखा का आरटीजीएस सर्विस हैक करके ठगों ने 16.95 करोड़ पर 84 खातों में रुपये भेज दिये.
 
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाइजीरियाई नागरिक एलेक्स, अमित गुप्ता, दीपक गुप्ता और सावेज नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि नाइजीरियाई व्यक्ति के पास से 20 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थ भी बरामद किये गये,  उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाइजीरियाई व्यक्ति ‘बिजनेस वीजा’ पर भारत आया था और उसने मणिपुर की युवती से शादी की थी तथा दोनों के तीन बच्चे हैं.
 
अधिकारी ने बताया कि एलेक्स के खिलाफ दिल्ली में मादक पदार्थ तस्करी का मुकदमा भी दर्ज है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच में पता चला कि सावेज, एलेक्स को भारतीय बैंक खाता उपलब्ध करवाने का काम करता था. अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में पूर्व में पुलिस ने चार्टर्ड अकाउंटेंट शुभम बंसल और उसके भाई हंर्ष बंसल तथा कुलदीप नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.