भोपाल. स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (एसआईओ), भोपाल इकाई के सदस्यों ने एक अनूठी पहल करते हुए, होली के अवसर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभालने वाले भोपाल पुलिसकर्मियों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया. होली पिछले शुक्रवार को थी.
एसआईओ सदस्यों ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन भर की कड़ी ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मियों को खजूर, फलों का जूस और ठंडा पानी जैसे जलपान कराया. इस पहल का उद्देश्य शांति, सद्भाव और भाईचारे के संदेश को बढ़ावा देना था.
एसआईओ भोपाल ने इस्लाम से मानवता और प्रेम का सार बताया. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के प्रयासों और कड़ी मेहनत की सराहना की. एसआईओ भोपाल के सदस्यों ने कहा कि संगठन समाज के भीतर आपसी समझ, भाईचारे और सकारात्मक संबंधों को मजबूत करने के लिए इस तरह की सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहेगा. इससे सभी धर्मों के सदस्यों के बीच बंधन बढ़ेगा, खासकर ऐसे समय में जब नफरत फैलाने वाले लोग समुदायों को धार्मिक आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं.