पहलगाम हमले के बाद सीमा सुरक्षा को लेकर एक्शन में भगवंत मान, 5,500 होमगार्ड की होगी भर्ती

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-04-2025
Bhagwant Mann in action regarding border security after Pahalgam attack, 5,500 home guards will be recruited
Bhagwant Mann in action regarding border security after Pahalgam attack, 5,500 home guards will be recruited

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 5,500 होमगार्ड की भर्ती को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी.
 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान मान ने कहा कि पंजाब होमगार्ड की सीमा शाखा के 5,500 जवानों को राज्य के सात सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए तैनात किया जाएगा.
 
मान ने कहा कि आतंकी हमले के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पीछे दूसरी रक्षा पंक्ति स्थापित करने से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जाल से बच निकलने वाले किसी भी व्यक्ति को पकड़ने में मदद मिलेगी. मान ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर काम को देखते हुए राज्य सरकार को निश्चित रूप से केंद्र की सहायता की आवश्यकता होगी, जिसके लिए वह जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे.
 
मान ने कहा कि पंजाब के पास पहले से ही इस कार्य के लिए जनशक्ति, साहस और क्षमता है तथा अतिरिक्त संसाधनों के लिए केन्द्र सरकार से संपर्क किया जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि 5,500 अतिरिक्त होमगार्ड के अलावा राज्य भर में 400 से अधिक जवानों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि जवानों को सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) और राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) में तैनात किया जाएगा.