"बाबासाहेब ने भारत के जल संरक्षण प्रयासों का मार्गदर्शन किया, कांग्रेस ने उन्हें श्रेय नहीं दिया": पीएम मोदी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-12-2024
"Babasaheb guided India's water conservation efforts, Congress did not give him credit": PM Modi

 

खजुराहो (मध्य प्रदेश)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने भारत के जल संरक्षण प्रयासों का मार्गदर्शन किया, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इन जल संरक्षण पहलों का श्रेय बाबासाहेब को नहीं दिया.आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहां सुशासन होता है, वहां वर्तमान चुनौतियों और भविष्य दोनों पर ध्यान दिया जाता है.

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, कांग्रेस सरकारों ने लंबे समय तक देश पर शासन किया. यह मानते हुए कि शासन उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन वे कभी भी शासन से सही मायने में जुड़े नहीं थे.जहां कांग्रेस है, वहां शासन नहीं हो सकता."

पीएम मोदी ने कहा, "पिछली कांग्रेस सरकारें घोषणाएं करने में माहिर थीं, लेकिन लोगों को उनका लाभ कभी नहीं मिला.कांग्रेस सरकारों के पास न तो इरादे थे और न ही योजनाओं को लागू करने की गंभीरता.आज हम पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ देख रहे हैं.

 मध्य प्रदेश में किसानों को इस योजना के माध्यम से 12,000 रुपये मिल रहे हैं.मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना है.अगर हमने महिलाओं के बैंक खाते नहीं खोले होते, तो क्या यह योजना सफल हो पाती?" प्रधानमंत्री ने बताया कि बुंदेलखंड के किसान पीढ़ियों से पानी की एक बूंद के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ये हालात इसलिए पैदा हुए क्योंकि कांग्रेस ने कभी जल संकट के स्थायी समाधान के बारे में नहीं सोचा.देश को आजादी मिलने के बाद सबसे पहला काम जल शक्ति का हुआ और इसके बारे में किसने सोचा?

सच्चाई को दबाया गया. क्या उसे छिपाया गया और एक व्यक्ति को श्रेय देने के नशे में रखा गया? देश को आजादी मिलने के बाद, यह एक महान नेता बाबासाहेब अंबेडकर की दूरदृष्टि थी, जिसने भारत के जल संसाधनों और जल संरक्षण के प्रयासों को निर्देशित किया.आज भी केंद्रीय जल आयोग अंबेडकर के प्रयासों का ही परिणाम है, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इन जल संरक्षण प्रयासों का श्रेय बाबासाहेब को नहीं दिया."

प्रधानमंत्री ने कहा, "जब अटल जी की सरकार सत्ता में आई, तो उन्होंने जल से जुड़ी चुनौतियों को हल करने के लिए गंभीरता से काम किया.2004 के बाद कांग्रेस ने उन प्रयासों को खत्म कर दिया.आज हमारी सरकार नदी-जोड़ो परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है."

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सभी के लिए प्रेरणादायी दिन है.उन्होंने कहा, "आज भारत रत्न अटल जी की 100वीं जयंती है.उन्होंने वर्षों तक मुझ जैसे अनेक कार्यकर्ताओं को सीख दी है.देश के विकास में अटल जी का योगदान हमेशा हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा.