बिहार के सिवान में यज्ञ का प्रचार-प्रसार कर रहे लोगों पर हमला, कई घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 16-03-2025
Attack on people promoting Yagya in Siwan, Bihar, many injured
Attack on people promoting Yagya in Siwan, Bihar, many injured

 

सिवान/गोपालगंज. बिहार के सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में यज्ञ का प्रचार-प्रसार कर रहे कुछ लोगों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमले की खबर है. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया है. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, सीमावर्ती गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजीमी गांव के लोग कलश यात्रा और यज्ञ के प्रचार-प्रसार के लिए बड़हरिया थाना क्षेत्र के इज़माली गांव में जा रहे थे. इसी दौरान ये लोग चंदा भी मांग रहे थे. आरोप है कि दूसरे पक्षों द्वारा चंदा मांगने वालों पर पथराव कर दिया गया. इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है.

घटना की सूचना के बाद सिवान के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं. बताया गया कि इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं.

घायलों ने आरोप लगाया है कि गांव के दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल से ऐलान कर भीड़ को उकसाया गया, जिसके बाद उन पर हमला कर दिया गया. इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और गोपालगंज तथा सिवान जिले की पुलिस भारी संख्या में गांव में तैनात है. पुलिस का दावा है कि स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

पुलिस के मुताबिक, बड़हरिया थाना क्षेत्र के इज़माली गांव में मारपीट होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर अविलंब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं बड़हरिया थानाध्यक्ष बल के साथ इज़माली गांव पहुंचे जहां पूछताछ एवं जांच शुरू की. जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बदरजीमी गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से घूमकर पचरुखी यज्ञ का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था. जब सभी व्यक्ति बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचे तो वहां उपस्थित कुछ शरारती तत्वों द्वारा मारपीट की जाने लगी. मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.