Asaduddin Owaisi does caste-based politics, mutual harmony was seen in Sambhal: Vikram Randhawa
जम्मू
भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने शनिवार को आईएएनएस से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आरएसएस को लेकर दिए बयान और पाकिस्तान ट्रेन अपहरण पर प्रतिक्रिया दी.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस पर हमला किया है और छत्रपति शिवाजी का जिक्र किया है. इस सवाल के जवाब में भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी हमेशा से जाति आधारित राजनीति करते आए हैं. उनका एजेंडा मुस्लिम कट्टरपंथ को बढ़ावा देना है, जो शर्मनाक है. शुक्रवार को संभल में जो स्थिति बनी, उसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए. शुक्रवार को लोगों ने समय पर जुमे की नमाज अदा की और होली का त्योहार भी मनाया. संभल में आपसी सौहार्द देखने को मिला है. ये चीजें इनसे बर्दाश्त नहीं होती हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि ओवैसी समाज में फूट डालना चाहते हैं.
पाकिस्तान ट्रेन अपहरण पर भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवादी व्यक्तियों को पैदा करने वाला देश जाना जाता है. हालांकि, ऐसा लगता है कि उसके कार्यों के परिणाम अब उसे भुगतने पड़ रहे हैं. पाकिस्तान आज खुद आतंवाद से जूझ रहा है.
एक अन्य सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के बयानों की पूरा देश निंदा करता है. जब तीन तलाक बिल पेश किया गया था, तब उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को इसके खिलाफ भड़काया था. अब जब कानून पास हो गया है, तो इसका फायदा सभी को मिल रहा है. बिल पास होने के बाद मुस्लिम समुदाय के किसी भी सदस्य के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.