नई दिल्ली. ओखला विधानसभा से कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशी अरीबा खान का नाम घोषित किया है. खान ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. अपनी जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस प्रत्याशी ने ओखला के स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान को 'टेम्परेरी एमएलए' का नाम दिया.
अरीबा खान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “ओखला विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भेदभाव किया है. यहां के लोगों को लेकर वो गंभीर नहीं हैं.”
कांग्रेस प्रत्याशी ने अमानतुल्लाह खान को 'टेम्परेरी विधायक' करार देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले पांच सालों में क्षेत्र के लिए कोई महत्वपूर्ण काम नहीं किया. अरीबा खान ने यह भी कहा कि ओखला के लोग एक स्थायी विधायक चाहते हैं जो उनकी समस्याओं को समझे और उनका समाधान कर सके.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे दो साल पहले काउंसलर का टिकट दिया था, और हमने अपनी मेहनत से यह सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डाली थी. इस बार भी पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है, और मैं पूरी उम्मीद और मेहनत से कांग्रेस पार्टी को निराश नहीं होने दूंगी. जहां तक ओखला विधानसभा की बात है, तो यह दिल्ली की सबसे बदहाल विधानसभा में से एक बन चुकी है. पिछले दस सालों में यहां की सरकार और स्थानीय नेताओं ने कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. अगर आप ओखला के इलाके में जाएंगे, तो आपको यह साफ़ दिखेगा कि यह इलाका बहुत ही पिछड़ चुका है.
उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. कहा, " मैंने देखा कि उन्होंने खुद कहा है कि 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव उनके चेहरे पर होंगे. इसका मतलब कि उनके विधायकों ने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है, और आज स्थिति ये है कि उन्हें अपने चेहरे पर वोट मांगना पड़ रहा है. केजरीवाल सरकार ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है, बस भ्रष्टाचार और जेब भरने का काम किया है."
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लेकर जो भी आलोचनाएं की जाती हैं, मैं उनका पूरी तरह से विरोध करती हूं. कांग्रेस ने हमेशा जनता के भले के लिए काम किया है और हम ओखला में भी इस बार मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. दो साल पहले जैसे हमने काउंसलर की सीट जीती थी, वैसे ही इस बार भी हम कांग्रेस के पक्ष में यह सीट अपने नाम करेंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ओखला में जीत दिलाने के लिए हम पूरी मेहनत से काम करेंगे, और इस बार कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को होगी.