पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक: ओवैसी को गृह मंत्रालय से निमंत्रण मिला, बैठक में होंगे शामिल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-04-2025
All party meeting on Pahalgam attack: Owaisi got invitation from Home Ministry, will attend the meeting
All party meeting on Pahalgam attack: Owaisi got invitation from Home Ministry, will attend the meeting

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
पहलगाम आतंकवादी हमले पर केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में छोटे दलों को आमंत्रित नहीं करने पर केंद्र सरकार की आलोचना करने के कुछ ही घंटों बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें गृह मंत्रालय से निमंत्रण मिला है. 
 
ओवैसी ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि संसद में सदस्यों की संख्या पर गौर किए बिना सभी राजनीतिक दलों को पहलगाम मुद्दे पर होने जा रही सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किया जाए. 
 
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को दोपहर में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
हैदराबाद के सांसद ने यहां पत्रकारों से कहा कि सर्वदलीय बैठक राष्ट्रीय महत्व की है.ओवैसी ने कहा, ‘‘अभी अभी मुझे गृह मंत्री के कार्यालय से फोन आया और उन्होंने मुझे (बैठक में) आने के लिए कहा. मैं बैठक में शामिल होऊंगा.’’
 
इससे पहले, दिन में ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने बुधवार रात केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू से बात की और उन्हें बताया गया कि केंद्र सरकार केवल ‘‘पांच या 10 सांसदों’’ वाले राजनीतिक दलों को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है.
 
ओवैसी ने कहा कि जब उन्होंने सवाल किया कि कम सांसदों वाले दलों को क्यों नहीं आमंत्रित किया जाएगा, तो केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि बैठक ‘बहुत लंबी’ हो जाएगी और उन्होंने ‘मजाक’ किया कि एआईएमआईएम नेताओं की ‘‘आवाज वैसे भी बहुत तेज है.’’
 
ओवैसी ने पोस्ट में कहा, ‘‘आपकी अपनी पार्टी (भाजपा) का बहुमत नहीं है. चाहे वह एक सांसद वाली पार्टी हो या 100, दोनों भारतीय नागरिकों द्वारा चुनी गई हैं और ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर उनकी बात सुनी जानी चाहिए. यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है. सब की बात सुनी जानी चाहिए. मैं नरेन्द्र मोदी से आग्रह करता हूं कि इसे वास्तविक सर्वदलीय बैठक बनाएं, संसद में एक सांसद वाली भी हर पार्टी को आमंत्रित किया जाना चाहिए.’’
 
केंद्र सरकार आज शाम होने वाली बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देगी और उनके विचार सुनेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह बैठक में नेताओं को जानकारी देंगे तथा सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
 
ओवैसी ने कहा कि यह भाजपा या किसी अन्य पार्टी की आंतरिक बैठक नहीं है, बल्कि आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ एक मजबूत और एकजुट संदेश देने के लिए सर्वदलीय बैठक है. उन्होंने कहा, ‘‘क्या नरेन्द्र मोदी सभी दलों की चिंताओं को सुनने के लिए अतिरिक्त एक घंटा नहीं दे सकते?’’