अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, 15 बांग्लादेशियों को किया डिपोर्ट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-02-2025
Ahmedabad Crime Branch action, 15 Bangladeshis deported
Ahmedabad Crime Branch action, 15 Bangladeshis deported

 

अहमदाबाद. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त गिरोहों पर कड़ा प्रहार किया है. क्राइम ब्रांच ने 15 अवैध प्रवासियों को बांग्लादेश भेजने में सफलता प्राप्त हासिल की. गुजरात सरकार के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने यह जानकारी दी.

 गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त गिरोहों पर कड़ा प्रहार किया है. इस ऑपरेशन में 15 अवैध प्रवासियों को बांग्लादेश भेजने में सफलता प्राप्त की है. इसके साथ ही, कई और अवैध गतिविधियों का भी पर्दाफाश किया गया है.

उन्होंने बताया कि सख्त कार्रवाई के तहत, ऐसे गिरोहों का पर्दाफाश किया गया, जो वेश्यावृत्ति के लिए नाबालिग लड़कियों की तस्करी कर रहे थे. इस अपराध के सिलसिले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

हर्ष संघवी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने यह भी खुलासा किया कि कुछ गिरोह अवैध प्रवासियों के लिए नकली भारतीय दस्तावेज तैयार कर रहे थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़े अभियान के तहत 50 अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया. 15 अवैध प्रवासियों के साथ एक नाबालिग बच्चे को भी बांग्लादेश की सीमा में निर्वासित किया गया. इस कार्रवाई में अब भी कुछ अन्य प्रवासियों की निर्वासन प्रक्रिया चल रही है.

गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि गुजरात सरकार के इस अभियान के दौरान अवैध प्रवासियों और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के ल‍िए प्रत‍िबद्ध है. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.