अमृतसर में मंदिर के बाद, जालंधर में ग्रेनेड हमला, पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ली जिम्मेदारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 16-03-2025
After the temple in Amritsar, grenade attack in Jalandhar, Pakistani gangster Shahzad Bhatti took responsibility
After the temple in Amritsar, grenade attack in Jalandhar, Pakistani gangster Shahzad Bhatti took responsibility

 

जालंधर. पंजाब के अमृतसर में एक मंदिर पर हमले के बाद अब जालंधर में एक घर पर ग्रेनेड फेंका गया है. पंजाब के जालंधर में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भट्टी ने इस हमले का दावा किया और इसे एक साजिश के तहत अंजाम दिया गया बताया.

भट्टी ने अपने पोस्ट में लिखा कि जिस व्यक्ति के घर पर हमला हुआ, उसके चार साथियों ने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर इन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो ऐसे हमले लगातार जारी रहेंगे.

इस घटना के बाद जालंधर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस हाई अलर्ट पर है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई है.

बता दें कि शहजाद भट्टी पाकिस्तान का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जिसका नाम कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान में बैठकर अपने गिरोह के जरिए भारत में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है.

इससे पहले अमृतसर जिले में शनिवार देर रात एक मंदिर पर हमला किया गया था. खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात करीब 12:35 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मंदिर के बाहर पहुंचे. उनके हाथ में एक झंडा भी नजर आ रहा था. वे कुछ सेकंड मंदिर के बाहर रुके और फिर अचानक मंदिर की ओर कुछ फेंका. जैसे ही वे वहां से भागे, कुछ ही पलों में मंदिर में जोरदार धमाका हुआ.

घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे. गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन धमाके के कारण मंदिर को नुकसान पहुंचा.