भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से सरगना को हो रही तकलीफ : सीएम योगी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-09-2024
Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

 

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो इनके सरगना को तकलीफ हो रही है.

सीएम योगी ने गुरुवार को अयोध्या को 1004 करोड़ रुपये की सौगात दी. सीएम ने मिल्कीपुर के विद्या मंदिर इंटर कालेज में 83 करोड़ की 37 योजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या को राम भक्तों के लहू से सींचने का काम किया है, वो आज अयोध्या में जमीन घोटाले का आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ है, बल्कि विकास परियोजनाओं के लिए ली गई जमीन के बदले 1,700 करोड़ रुपये का मुआवजा लोगों को दिया गया है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने से करोड़ों राम भक्त प्रभु श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने से सुरक्षा और विकास का वातावरण बना है.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में निवेश के लिए 40 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं. अब प्रदेश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है. डबल इंजन की सरकार ने साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस को दंगा फैलाने का अवसर मत दो. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पहले बबुआ बारह बजे तक सोता था. उसके गुर्गे प्रदेश लूटते थे. गरीब का राशन समाजवादी पार्टी के गुंडे हजम कर जाते थे. किसी गरीब को राशन नहीं मिलता था. जो जितना बड़ा गुंडा था, समाजवादी पार्टी में उसका स्वागत था.

सीएम योगी ने कहा कि दिवाली पर उज्ज्वला योजना के तहत भरा सिलेंडर मिलेगा. बहन और भाइयों अच्छी सरकार होती है तो विकास लेकर आती है. सुरक्षा लेकर आती है. युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को आगे बढ़ती है. बिना भेदभाव के विकास के कार्यों को गांव और गरीब के घर तक पहुंचाने का कार्य करती है. गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव के हर गरीब के घर पहुंचती हैं.

 

ये भी पढ़ें :  धार्मिक एकता का संदेश देनेवाले मूर्तिकार मोहम्मद कौसर शेख, 22 वर्षों से बना रहे इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं