आम आदमी पार्टी और इंडिया अलायंस राजनीतिक स्थिरता के लिए खतरा बन सकते हैं : मुख्तार अब्बास नकवी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-01-2025
 Mukhtar Abbas Naqvi
Mukhtar Abbas Naqvi

 

नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आम आदमी पार्टी और इंडिया अलायंस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भारत मंडपम में मीडिया से बात करते हुए नकवी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और इंडिया अलायंस राजनीतिक स्थिरता के लिए खतरा बन सकते हैं.

नकवी ने आरोप लगाया कि इन दलों का उद्देश्य केवल सत्ता की चाहत है, जबकि देश की भलाई के लिए ठोस नीतियां और ईमानदार नेतृत्व की आवश्यकता है. उन्होंने भारत की राजनीति में इनके बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता जताई और कहा कि यह देश की प्रगति के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कुछ लोग परिवार तंत्र और वंशवाद का खेल समझते हैं और यही सोचते हुए वे इसे पिकनिक जैसा बना देंगे. उन्हें यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र वंशवाद का डिज़नीलैंड या परिवार तंत्र का पिकनिक स्पॉट नहीं है. यह ग़लत समझ कांग्रेस पार्टी के बारे में भी है, जो खुद को एक बड़ी पार्टी समझती है. लेकिन, उसे गठबंधन और सहयोग का मतलब समझने में परेशानी होती है.

नकवी कहा कि कांग्रेस का इतिहास गठबंधन बनाने में खराब रहा है, उसने हमेशा अपने सहयोगियों को धोखा दिया है. याद कीजिए, उत्तर प्रदेश में क्या हुआ या फिर कुछ समय पहले जो हुआ. वहीं, मोदी जी और अटल जी की सरकारें हमेशा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करती रही हैं. 1998 में अटल जी ने एनडीए को मजबूत किया और 2014 में मोदी जी ने पूर्ण बहुमत के बाद भी एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाई और 2019 में भी यह सिलसिला जारी रहा. 2024 में भी हम अपने सहयोगियों के साथ बातचीत और सम्मान के साथ सरकार चला रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी-भी अपने पुरानी परिवारवादी की राजनीति में फंसी हुई है और उसकी मौजूदा स्थिति देखकर यह साफ जाहिर हो रहा है कि वो अभी इससे बाहर निकलने के मूड में नहीं है.