आजमगढ़ से वाराणसी जा रही एक यात्री बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-04-2025
A passenger bus going from Azamgarh to Varanasi caught fire, no casualties
A passenger bus going from Azamgarh to Varanasi caught fire, no casualties

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मोहाव के निकट मंगलवार को आजमगढ़ से आ रही एक यात्री बस में आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद बस में सवार यात्री सुरक्षित बचने के लिए वाहन से कूद गए. उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज पार करते समय बस में अचानक आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि बास चालक द्वारा इंजन के अधिक गर्म होने की सूचना मिलने पर कंडक्टर ने यात्रियों को तुरंत बस से उतरने को कहा और जैसे ही आग की लपटें वाहन में फैलीं, यात्री घबराकर बस से कूद गए.
 
पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है हालांकि एक यात्री का बैग आग में जल गया. अधिकारी के मुताबिक, सूचना मिलने पर चोलापुर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. 
 
उन्होंने बताया कि जब तक आग बुझाई गयी तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिस ने बताया कि अनुबंध के तहत चल रही बस आजमगढ़ से वाराणसी आ रही थी. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.