छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के बंकर से बड़ी संख्या में सामान बरामद

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 19-04-2025
A large number of items recovered from a Naxalite bunker in Bijapur, Chhattisgarh
A large number of items recovered from a Naxalite bunker in Bijapur, Chhattisgarh

 

बीजापुर
 
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बंकर से बड़ी संख्या में सोलर प्लेट और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुर्कराजगुट्टा गांव की पहाड़ी में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के एक बंकर से छह सोलर प्लेट, माओवादियों की दो वर्दियां, दो छत के पंखे और अन्य सामान बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि जिले जीड़पल्ली गांव में स्थित शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था.
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान मुर्कराजगुट्टा में नक्सलियों के द्वारा बंकरनुमा संरचना में छिपाया गया ‘डंप’ बरामद किया गया.
 
अधिकारियों ने बताया कि डंप को नक्सलियों ने कांक्रीट आरसीसी स्लेब से बने बंकरनुमा कमरे में छिपाकर रखा था. उन्होंने बताया कि कोबरा बटालियन के दल ने अभियान के दौरान नक्सलियों के 12 ठिकानों को नष्ट कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले जिले के कोमटपल्ली और तुमरेल गांव के जंगलों में बनाए गए डंप से नक्सलियों का हथियार बनाने का उपकरण, औजार और विस्फोटक सामान बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.