भारत में एचएमपीवी वायरस का तीसरा केस मिला, अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-01-2025
Third case of HMPV virus found in India, 2-month-old child positive in Ahmedabad
Third case of HMPV virus found in India, 2-month-old child positive in Ahmedabad

 

अहमदाबाद. चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. भारत में भी एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आने लगे हैं. बेंगलुरु के बाद गुजरात के अहमदाबाद में 2महीने के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.  

भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस के तीन मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से दो कर्नाटक में और अब एक मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है. बच्चे में सर्दी और बुखार के लक्षण हैं. निजी अस्पताल की एक लैब के अनुसार, बच्चे की एचएमवीपी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चा मोडासा के नजदीक एक गांव का रहने वाला है. बच्चे की तबीयत सामान्य बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने वायरस की गंभीरता को देखते हुए लोगों को सलाह दी है कि यदि आप खांसते या छींकते हैं तो अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढके रहें. बीमार हैं तो सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें. यदि सांस संबंधी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टरों को दिखाएं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एचएमपीवी वायरस वायरस मुख्य रूप से पीड़ित व्यक्ति के श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. इसके लक्षण कई मामलों में कोविड-19के समान ही होते हैं. हालांकि, ये वायरस मुख्य रूप से शिशुओं और छोटे बच्चों को संक्रमित करता है. इस वायरस से संक्रमित मरीज में सबसे आम लक्षण खांसी है. इसके साथ हल्का बुखार, घरघराहट, नाक बहना या गले में खराश जैसे परेशानी भी हो सकती है. वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ मामलों में गंभीर लक्षण आ सकते हैं. सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है.