हंसते-हंसते इंजेक्शन लगवा रहे नन्हे बच्चे, डॉ. इमरान पटेल की वीडियो वायरल

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 25-08-2023
Dr. Imran Patel with laughing children and injection, video goes viral
Dr. Imran Patel with laughing children and injection, video goes viral

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

बचपन से हमें इंजेक्शन की सुई से डर लगता है और बड़े होकर भी हम डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं लेकिन अहमदाबाद में स्थित एशियन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के बाल चिकित्‍सक डॉक्टर इमरान पटेल छोटे बच्चों को इस प्रकार इंजेक्शन लगाते हैं की बच्चा रोने की बजाए खिलखिला उठता हैं.
 
अक्सर बच्चों को जब इंजेक्शन दिया जाता है, तो वो रोने लगते हैं. लेकिन डॉक्टर इमरान पटेल जब बच्चे को इंजेक्शन देते है, तो बच्चें हंसते रहते हैं. उनकी आँखों में आंसूं की एक बून्द तक नहीं आती. 
 
दरअसल डॉ. इमरान पटेल अपने शिशु रोगियों को टीका लगाते समय कविताएं और गाने सुनाते हैं, जिससे बच्चें ध्यान इंजेक्शन की ओर जाता की नहीं और उनका ध्यान डॉ. अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं, इनका विडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 
 
 
 
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किए गए एक वीडियो में, डॉ. पटेल को अपने स्टेथोस्कोप से जुड़े एक सॉफ्ट टॉय के साथ शिशुओं के साथ खेलते हुए लोकप्रिय कविता "मीठू मीठू" गाते हुए देखा गया जिससे मंत्रमुग्ध रोगियों के होठों पर मुस्कुराहट आ जाती है और उन्हें सुई के दर्द का अहसास तक नहीं  होता. लोग उनके इस प्रयास से बेहद ही खुश हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. यूजर्स ने डॉक्टर की नई तकनीक के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की. कई लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किए और वैक्सीनेशन में सामने आने वाली चुनौतियों को याद किया.
 
ऐसे युग में जहां टीकाकरण सार्वजनिक स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है. छोटे बच्चों से लेकर बड़ी उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की बड़ी बीमारी का सामना न करना पड़े.